सियासत/बिजनौर ःसमाजसेवी शबीना खान ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि देश में आग बुझाने के के लिए पानी की जरूरत है लेकिन देश में कुछ नेताओं के द्वारा आग बुझाने के के बजाय पेट्रोल डालने का काम किया जा रहा है। हाल ही मे दिल्ली की घटना दुभाग्यपूर्ण है । जिसमें अहम रोल नेताओं द्वारा मंचों पर भड़काऊ भाषण है। जिसकी वजह से यह दंगा हुआ है। वही जिन नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए थे । जिससे देश मे अशांति का महौल फैलाने का काम किया ।उनपर केंद्र सरकार व पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है । ना ही उन नेताओं के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज तक नहीं की गई है। वही समाजसेवी शबीना खान ने काहा कि जाफराबाद में सीए के समर्थन में बीजेपी नेताओं के द्वारा रैली निकाली गई जिसके चलते वहां पत्थरबाजी और आगजनी जैसी दुभाग्यपूर्ण घटना हुई। और साथ ही बीजेपी के नेताओं के भाषणो ने दिल्ली में हिंसा भड़काने काम किया। मगर अभी तक उन नेताओं के खिलाफ केन्द्र सरकार और पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे मन मे एक सवाल पैदा होता है कि आखिर ऐसे नेताओं को सरकार व पुलिस क्यों बचा रही है । और साथ ही इतनी हमदर्दी क्यों दिखाई जा रही हैं । वही दूसरी ओर कोर्ट में भी मामला चला गया है । मगर हमारे देश मे रातो रात ज़ज बदल दिए जाते हैं। यह हमारे देश के लिए दुभाग्यपूर्ण बात है।जिससे देश के आम नागरिक का मनोबल गिरता है।कि देश की राजधानी दिल्ली मे इतनी बडी घटना हो गयी । और जिन नेताओं के भाषाणो से आम नागरिक प्रेरित होकर उपद्रवी बने।उन पर उनकी पाटीँ के आला कामन कोई कायँवाही करने से बचते नजर आ रहे है। वही देखने वाली बात होगी बीजेपी पाटीँ के आलाधिकारी नेता ओर पुलिस प्रशासन कब तक कायँवाही करते है। या एक बार देश मे एक विशेष समुदाय के लोगो का शोषण किया जाएगा।
आग बुझाने के के लिए पानी की जरूरत है लेकिन देश में कुछ नेताओं के द्वारा आग बुझाने के के बजाय पेट्रोल डालने का काम किया:शबीना खान