काजी शादाब ने नगर विकास मंत्री से की आवास आवंटन कराने की मांग

आवासों का आवंटन ना होने पर गरीबों को कठिनाई का करना पड़ रहा है सामना

सियासत/मेरठ-भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब ने नगर विकास मंत्री आशुतोष को एक पत्र भेजा। पत्र भेजते हुए उन्होंने बताया कि डूडा द्वारा गरीबों के लिए भी बीएसयूपी आवासीय योजना के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर लगभग पन्द्रह सौ आवासों का निर्माण कराया गया था। आवासों के आवंटन के लिए डूडा द्वारा लाभार्थियों का चयन भी कर लिया गया था। लाभार्थियों का चयन हुए भी लगभग 3 साल बीत चुके है। परंतु अभी तक उक्त आवासों का आवंटन नहीं हो पाया है। चयनित लाभार्थियों के पास आवास ना होने के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अगर समय रहते आवासों का आवंटन हो जाता है तो गरीबों को रहने के लिए छत मिल जाएगी। प्रधानमंत्री के सबको  आवास देने का सपना भी साकार हो सकेगा। उपरोक्त आवासों का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम सूडा इकाई 1 द्वारा किया गया था। जिसमें कुछ निर्माण कार्य अभी अधूरे है। इसके साथ ही यह भी बताया कि परियोजना अधिकारी डूडा मेरठ उपरोक्त आवासों का आवंटन क्यों नहीं कर पा रहे है। यह जांच का विषय है। काजी शादाब ने नगर विकास मंत्री से परियोजना अधिकारी डूडा मेरठ को आवासों का आवंटन कराने ने लिए आदेश पारित करने की अपील की।